
एटा…
जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
आधार नामांकन की निर्धारित राशि से अधिक शुल्क न लिया जाए- सीडीओ
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई बैठक में जनपद में आधार कार्ड बनाने के संबंध में समय-समय पर दृष्टिगत हुई विभिन्न प्रकार की पृथक- पृथक संज्ञान में लाई गई समस्याओं पर विस्तृत समीक्षा की गई उन्होंने बैठक में बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने में आ रही कठिनाइयों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने बैठक में अक्रियाशील केंद्रों को क्रियाशील करने, पेंडेंसी खत्म करने,आधार कार्ड की लिस्ट अपडेट करने, आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्रों की जानकारी का प्रचार प्रसार करने एवं अन्य बिंदुओं पर सम्मिलित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन आधार कार्ड केंद्रों की प्रगति धीमी है उनमें सुधार कर अविलंब आधार कार्ड बनवाये जाए, समस्त आधार कार्ड केंद्रों पर लिए जाने वाले शुल्क एवं निशुल्क सुविधाओं का रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगवाई जाए, निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने वाले आधार संशोधन केंद्र संचालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए किसी भी दशा में आधार नामांकन की निर्धारित राशि से अधिक शुल्क न लिया जाए उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के 0 से 5 वर्ष तक के छात्रों का नामांकन का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए। बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार एवं रेखा मिश्रा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी गण, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।।