
कासगंज,
आज 76 वां गणतंत्र दिवस यहां पूरे जोश केसाथ मनाया गया ,जिलाधिकारी मेघा रुपम ने रिजर्व पुलिस ला इन में मुख्य अतिथि कें रुप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ,पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने वहां उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता ,अखंडता को मजबूत बनाए रखने की शपथ दिलाई उन्होंने पुलिस महानिदेशक उ.प्र. प्रशान्त कुमार द्रारा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ,थाना प्रभारी कासगंज लोकेश भाटी दोनों को प्रशंसा चिन्ह रजत ,मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार रावत को प्रशंसा चिन्ह स्वर्ण और मुख्य आरक्षी रक्षपाल सिंह को प्रशंसा पत्र रजत प्रदान किया ,इस अवसर पर पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका इन्टर कालेज में शहीद स्थल पर सभासद अशोक डांगरा एवं शरद गुप्ता द्वारा ,संत तुलसीदास इन्टर कालेज सोरों में नगर पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल मेहरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया और इसी तरह जनपद के कस्बों ,गावों स्कूलों कालेजों तथा रेलवे विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया गया। इस अवसर पर महा पुरुषों की प्रतिमा ओं को रोशनी से सजाया गया।
डा.विनय शौनक ,ब्यूरो चीफ ,दिल्ली टाइम्स न्यूज, कासगंज।