
प्रयागराज। महाकुंभ नगर, केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज महाकुंभ नगर में श्रीमद्भागवत पर आधारित प्रदर्शनी और संस्कार भारती पवेलियन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने शोभा यात्रा का शुभारंभ भी किया, जो महाकुंभ के सांस्कृतिक महत्व को प्रकट करती है।
शेखावत ने महाकुंभ में संस्कार भारती पवेलियन और शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, और इस तरह के कार्यक्रम हमारी आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर देते हैं।
राम आसरे