
फतेहपुर में भारतीय मीडिया फाउंडेशन की प्राथमिक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी को दिया गया निर्देश।
फतेहपुर समाचार।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन जिला फतेहपुर के जिला डिप्टी चेयरमैन मोहम्मद नईम अहमद ने सशक्त मीडिया भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं सशक्त मीडिया समृद्ध भारत के नवनिर्माण के तहत नागरिक पत्रकारिता की स्थापना के उद्देश्य से भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा संपूर्ण भारत में चलाए जा रहे प्राथमिक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी जिले के मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी तथा सदस्यों को निर्देशित किया है।
उन्होंने कहा कि यह प्राथमिक सदस्यता का अभियान सभी को पूर्ण करना अनिवार्य है।
उन्होंने कहां कि अब कोई बहाना ना करें सभी मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी को सबसे पहले अपने परिवार के सभी 18 वर्ष के ऊपर के सदस्यों को भारतीय मीडिया फाउंडेशन का प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराने का निर्देश दिया।