
31 लाख की लागत से बनेगी पूर्व दरवाजे से लेकर रेलवे स्टेशन तक नाली निर्माण।
मैहर्। आज स्टेट बैंक चौक पर सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी व अशोक चौबे की उपस्थिति मे 31 लाख की लागत से नाली निर्माण की भूमि पूजन किया गया यह निर्माण पूर्व दरवाजे सतना रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक नाली निर्माण जिसका भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ किया गया नाली का प्रारूप 250 मीटर की नई नाली का निर्माण किया जायेगा साथ हीं 625 मीटर पुरानी नाली की हाइट बढ़ाया जायेगा इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, पार्षद अशोक चौबे, पावन दुबे , राजा चौरसिया, नितिन सराफ ठेकेदार, नपा उप यंत्री राहुल पटेल, लाल तिवारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।