दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का कर रही प्रयास

ब्रेकिंग

  • प्रयागराज। महाकुंभ मेला सेक्टर 19 और सेक्टर 5 में लगी आग

दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का कर रही प्रयास

  • प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आई है, यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही आग का गुब्बार दिखाई दे रहा है. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं इस आग की वजह से कुंभ आस-पास के टेंट भी चपेट में आ गए हैं और टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं.
  • महाकुंभ क्षेत्र में लगी यह भीषण आग इतनी है कि इसमें 20 से 25 टेंट जल गए हैं. यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लग गई है. वहीं प्रशासन की तरफ से राहत बचाव को लेकर काम तेज किया जा रहा है और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी वहां फंसा न हो. वहीं महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग के मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए.

वहीं महाकुंभ में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, इस आग से कई शिविर जलकर राख हो गए हैं. फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. सेक्टर 19 और सेक्टर 5 के बॉर्डर पर ओल्ड जीटी रोड क्रॉसिंग के पास यह भीषण आग लगी थी. सबसे पहले विवेकानंद शिविर में आग लगी थी, किसी चिंगारी या बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. आग लगने से यह शिविर पूरी तरह जलकर राख हो गया है.

इसके साथ ही आसपास के दूसरे शिविरों को भी खाली कराया गया. आग ने कई दूसरे शिविरों को भी अपनी चपेट में लिया, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक किसी श्रद्धालु के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. निर्मल आश्रम के स्वामी श्री गोपी हरि जी महाराज ने बताया कि महाकुंभ में लगी आग में 6 सिलिंडर फटे और बाकी सिलिंडर निकाले गए. लगभग 10000 SQ फीट एरिया में आग लगी थी, पूरे क्षेत्र का कपड़ा जल गया है सिर्फ बांस-बल्ली बचे हैं. इस आग को काबू पाने के लिए लगभग 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई हैं.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks