
यातायात जागरूकता अभियान।।
भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में छात्रों को सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ।।
बाह ( आगरा )भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया ।भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज बाह के प्रांगड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिग्विजय नाथ यादव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर दिग्विजय नाथ यादव कार्यक्रम अधिकारी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि दुपहिया वाहनों को हमेशा हेलमेट लगाकर ही चलना चाहिए वही चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाकर चलाना चाहिए ।साथ ही कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है ,हमारा जीवन बहुत बहुमूल्य है इसलिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाना चाहिए सावधानी हटी दुर्घटना घटी को ध्यान में रखकर सड़क पर हमेशा सुरक्षित चलना चाहिए। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के शपथ कार्यक्रम में प्रोफेसर महेंद्र कुमार उप प्राचार्य, प्रोफेसर निर्भय सिंह ,प्रोफेसर शम्स आलम, डॉ अनुज कुमार ,डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉक्टर अनिल गुप्ता, डॉक्टर ओमकार यादव, डॉ आशुतोष यादव ,डॉक्टर लोकेंद्र, डॉ पंकज अग्रवाल ,डॉ कमल सिंह, डॉक्टर उदयभान, डॉ आशीष ,डॉक्टर धर्मेंद्र ,इंद्रपाल सिंह ,राम मोहन के साथ भदावर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।