
बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूज
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर 15 जनवरी 2025 को राज्य संपोषित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,हाजीपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार , एडीएम (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में कहां कि मकर संक्रांति उत्सव का एक खास महत्व है। उत्सव जीवन में उत्साह भरते हैं। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम सभी अपनी संस्कृति की खूबसूरती को बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो भी प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं ,उन्हें बहुत शुभकामनाएं है। आप अच्छा प्रदर्शन करें और प्रतियोगिता का आनंद लें।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज ने कहा कि मकर संक्रांति का वैज्ञानिक महत्व भी है। सूर्य धीरे-धीरे उत्तरी गोलार्ध की ओर झुकता है। इससे दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। मकर संक्रांति से शीत ऋतु का अंत और वसंत ऋतु की शुरुआत होती है।
इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, हाजीपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, हाजीपुर एवं अन्य पदाधिकारी सहित शिक्षक ,जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । सर्वप्रथम राज्य संपोषित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई । इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी एवं आरती कुमारी ने प्रथम, सृष्टि राज एवं संध्या कुमारी ने द्वितीय तथा सोनम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आकांक्षा चौहान ने प्रथम, सुप्रिया द्वितीय तथा स्नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पतंगबाजी प्रतियोगिता में चांदनी प्रवीण प्रथम, चांदनी कुमारी द्वितीय तथा जिज्ञासा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त ।
इस अवसर पर राज्यस्तरीय युवा उत्सव के प्रतिभागियों ने भी समूह लोकगीत, एकल लोकगीत,शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत कविता पाठ,समूह लोकगीत , एकल लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य ,शास्त्रीय गायन, लोक नृत्य एवं वाद्य वादन की प्रस्तुति में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर आयोजित भोज में प्रतिभागियों सहित उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।