
ग्राम पंचायत तिन्दुहटा मे शासकीय भूमि मे ग्रामीणों का अंधाधुंध अवैध कब्जा जोरो पर?
पंचायत द्वारा प्रस्तावित पानी टंकी का निर्माण अतिक्रमण के करण अधजल मे।
पंचायत द्वारा तहसीदार को शिकायत के बाद भी निर्माण पर रोक लगाने नाकाम।
मैहर। ग्राम पंचायत तिन्दुहटा मे मुख्य सड़क किनारे इन दिनों शासकीय भूमि पर ग्रामीणों का बेधड़क अवैध कब्जा कर मनमानी तरीके से मुख्य सड़क हो या पहाड़ हो मकानों के निर्माण लगातार चल रहे है कोई भी पूछने या रोक टोक करने वाला कोई नही देखा जाये तो डेल्हा से पहाड़ सुरु होता है और जरियारी से आगे तक पहाड़ मैहर क्षेत्र मे आता है जो इन दिनों जिस तरह से मकानों का निर्माण चल रहा है आने वाले 5 सालो मे पुरा पहाड़ जंगल की स्थान पर अवैध मकानों का निर्माण कर कब्जा कर लिया जायेगा और शासकीय कोई भी निर्माण के लिए पंचायतो को जमीन चस्मा लगाकर खोजना पड़ेगा, मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत तिन्दुहटा मे शासकीय पानी की टंकी बनाने के लिए शासकीय जमीन को सुरक्षित रखा गया था जिस पर कुशवाहा परिवार द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जाने लगा जिसका विरोध ग्राम पंचायत द्वारा किया गया इसके आलावा ग्राम सभा मे निर्माण पर रोक लगाने प्रताव रखा गया तब भी नही माने अतिक्रमांकारी तो नादन तहसीलदार को लिखित शिकायत की गई जिसमे पटवारी द्वारा मौका देख रोक लगाई गई लेकिन सूत्रों की माने तो निर्माण पर रोक नही लगाई जा रही अतिक्रमण कारी द्वारा लगातार निर्माण कराया जा रहा है ऐसे मे पानी टंकी की निर्माण मे भारी समस्या आ रही है ऐसे मे अगर प्रशासन अगर पहल नही करेगा तो पानी टंकी निर्माण पर पानी फेरते नजर आएगा।