
कासगंज,मकरसंक्रांति पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित ।
कड़ाके की सर्दी के बावजूद मकर संक्रांति पर्व पर धार्मिक नगरी सोरों शूकर क्षेत्र , कछला गंगा घाट पर स्नान के लिए आए श्रृद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान पुण्य करते हुए धर्म लाभ अर्जित किया। अमांपुर कस्बे में संघ की ओर से बालिका विद्यालय में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया , कासगंज में भी जगह जगह खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया , रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम रोड पर कंगलों के लोगों ने वस्त्र भोजन इत्यादि देकर धर्म लाभ अर्जित किया । अमांपुर कस्बे में ही कान्हा गौशाला में प्रखंड गौरक्षा प्रमुख , अमांपुर , कासगंज ,गौरव गुप्ता उर्फ सोनू गुप्ता द्वारा एक क्विंटल दस किलो गुड़ तथा तीन बोरी जौ का रातव गौ सेवा समिति द्वारा गौ भोज के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ अन्य गौसेवकों ने भी भाग लिया।