
ट्रेफिक नियमों का पालन करें , अन्यथा यमराज का सामना।
कासगंज,यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में लगातार यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में कासगंज सोरों मार्ग पर जागरूकता अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसी क्रम में आज यातायात टीम में एक कलाकार द्वारा यमराज का रूप धारण कर बिना हैल्मेट दुपहिया वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए समझाया कि ट्रेफिक नियमों का पालन करने पर ही जीवन का हित , निहित है इस अवसर पर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले , मोडीफाइड साइलैसर , ड्रिंक एन्ड ड्राइव , ओवर स्पीड वाहन , बिना पार्किंग स्थल के गाड़ी पार्क करने वालों के विरुद्ध , बिना सीट बैल्ट बांधे चार पहिया वाहनों और काली फिल्म चढ़े शीशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 154 वाहनों के चालान काटे गए।
डॉ विनय शौनक