
बरेली :: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य से शासन के आदेशों के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान द्वारा सोमवार को पुलिस लाइन स्थित रामगंगा सभागार मे जनपद बरेली के पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारीगण व पेट्रोल पंप मालिको के साथ बैठक कर शासन द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराकर अपने अपने पेट्रोल पंप पर “नो हेल्मेट नो फ्यूल ” का निर्देशानुसार निर्धारित आकार का बैनर लगवाकर आमजन को प्रोत्साहित कर जागरूकता के साथ “नो हेल्मेट नो फ्यूल ” कार्यवाही को निर्धारित समयावधि का समय देकर पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सम्मानित सदस्यगणों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये व पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जनपद बरेली पुलिस की तरफ कार्यवाही के क्रियान्वयन में सहयोग का आश्वासन दिया गया। गोष्ठी में पेट्रोल पंप एसोसिएशन बरेली के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सचिव विनय गुप्ता के साथ सभी सम्मानीय सदस्य मौजूद रहे।