सुनील कुमार सिंह DIG आजमगढ़ तो वैभव कृष्ण बनाये DIG मेला महाकुंभ
लखनऊ। शासन उत्तर प्रदेश के दो तेजतर्रार IPS अधिकारियों को दो अलग अलग बड़ी जिम्मेदारी सौपीं हैं। सौपी गयी जिम्मेदारी के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ यातायात एवं सड़क सुरक्षा DIG सुनील कुमार सिंह को आजमगढ़ परिक्षेत्र की कमान सौपी हैं, तो आजमगढ़ DIG वैभव कृष्ण को DIG मेला महाकुंभ प्रयागराज क़ई जिम्मेदारी सौंपी हैं ।