सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें *03- जनवरी – शुक्रवार*

1 विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी की दिल्ली को आज सौगात, कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, गरीबों को 1675 फ्लैट्स की चाबी सौंपेंगे

2 कांग्रेस का जय-बापू, जय-भीम, जय-संविधान अभियान आज से शुरू, देशभर में रैलियां; गणतंत्र दिवस पर बाबासाहेब की जन्मस्थली महू में खत्म होगा

3 BJP ने 29 राज्यों के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए, पीयूष को यूपी की जिम्मेदारी, खट्टर को बिहार और शिवराज को कर्नाटक का अधिकारी बनाया

4 डीआरडीओ के 67वें स्थापना दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भारत की स्वदेशी क्षमताओं को विकसित करने और रक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए उनकी सराहना की

5 “विजय घाट या एकता स्थल होगा मनमोहन सिंह का स्मारक स्थल! सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी

6 बांग्लादेश के खिलाफ आंखें लाल करने का समय आ गया, तोगड़िया बोले- हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कानून,डंडे दोनों का सहारा लेंगे, नरेंद्र भाई-अमित भाई कदम उठाएंगे

7 दावा-संभल जामा मस्जिद में मंदिर के सबूत मिले, 45 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट दाखिल; 1200 फोटो-वीडियो भी कोर्ट में जमा

8 लाड़की बहन योजना के फर्जी लाभार्थियों की जांच की जाएगी’, शिकायतों पर सख्त मंत्री अदिति तटकरे, महाराष्ट्र सरकार ने लाड़की बहन योजना के फर्जी लाभार्थियों के बारे में शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का फैसला किया है और उनके सत्यापन के लिए आयकर विभाग और परिवहन विभाग से जानकारी मांगी है।

9 सियासत: बिहार में नेतृत्व को लेकर उलझी भाजपा-जदयू की गुत्थी, लालू के न्योते व नीतीश की मुस्कान ने बढ़ा दी हलचल

10 बिहार की राजनीति में राजग में जारी उठापटक का मुख्य कारण इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका और नेतृत्व को लेकर है। जदयू चाहता है कि भाजपा पहले की भांति राज्य में न सिर्फ जदयू को बड़े भाई की भूमिका दे, बल्कि नेतृत्व के संबंध में भी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट करे

11 “BPSC Exam: प्रशांत किशोर ने शुरू किया ‘आमरण अनशन’, बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग

12 कोरोना माहामारी के पांच साल बाद चीन में एक और खतरनाक वायरस के फैलने की खबर सामने आ रही है। जारी रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने दस्तक देकर दहशत फैला रखी है।

13 स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO 6 जनवरी को ओपन होगा, 8 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम ₹14,980 इन्वेस्ट करना होगा

14 भारत आस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट : स्टार्क-बोलैंड की गेंद ने उगली आग, राहुल-जायसवाल आउट; भारत की खराब शुरुआत
=============================

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks