श्री पटवा धर्म वंश सेवा समिति अयोध्या रायगंज मे तीन दिवसीय भंडारे का हुआ आयोजन
विगत वर्ष की बात इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या दिव्या नगरी में रायगंज में श्री पटवा वंश धर्म सेवा समिति मंदिर में एक तीन दिवसीय 31 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्याम लाल पटवा जी वह पवन पटवा जी क़ी अहम योगदान तन मन धन से समाज के प्रति सेवा भाव रखते हुए कार्यक्रम को नई दिशा की ओर बढ़ते हुए मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का पाठ किया गया वह बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम वह विवाह परिचय चर्चा दिल्ली से अनिल देवल पटवा जी के द्वारा और समाज के प्रति चर्चा व्यक्त की गई जिसमें उपस्थित कवि मृदुल पाटकर पटवा जी जालौन, टीकाराम पटवा छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश, देवनारायण पटवा मुंबई, पवन पटवा गोंडा, जतिन श्री राम पटवा, आदि समस्त राज्यों से उपस्थित पटवा समाज उपस्थिति रहे !