एटा, जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई के मार्गदर्शन में जनपद में शासन की मंशानुसार इजरायल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार देने के लिए भारत सरकार एवं इजरायल सरकार के बीच अनुबंध हुआ था जिसमें इजरायल में चार कैटेगरी के श्रमिकों इसमें फ्रेमवर्क व शटरिंग का काम करने वाले, आयरन बैंडिंग, शटरिंग कार्य और प्लास्टरिंग का काम करने वाले श्रमिकों की जरूरत थी, इजरायल जाने के लिए इच्छुक श्रमिकों द्वारा सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल rojgarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में जाकर इजरायल के लिए पंजीकरण कराया गया,उन्होंने बताया कि इजरायल सरकार की संस्था पीबा द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन के लिए प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्रवाई से पहले पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के जान संबंधी प्री स्क्रीनिंग की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसमें उत्तीर्ण श्रमिकों का कार्यकुशलता का टेस्ट किया गया। इस कार्यवाही पूर्ण होने के बाद जनपद एटा के जलेसर तहसील विकासखंड अवागढ़ के गांव नीमखेड़ा निवासी बीपेश कुमार का चयन समस्त मानकों को पूरा करते हुए किया गया है जिन्हें प्लास्टरिंग के कार्य हेतु चयनित किया गया है,आज इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा उनके चयनित होने पर शुभकामनाये देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।