एटा,भारतीय हलधर किसान यूनियन की समीक्षा बैठक हुई संपन्न जिला कार्यालय गढी पचगांई पर जिला कार्यालय पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुमित कुमार एवं थाना प्रभारी ढोलना से सक्षम अधिकारी पहुंचे जिससे किसानों का एक ज्ञापन दिया गया कासगंज जिला अधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से संबंधित युवा प्रदेश अध्यक्ष चौहान ने बताया जनपद कासगंज में तहसीलों पर भ्रष्टाचार मचा हुआ है ₹15 की फरद को ₹20 में दिया जा रहा है एक ही तहसील में 10 साल से अधिक लेखपालों को नहीं हटाया गया है उसको लेकर हमारे संगठन द्वारा 28 नवंबर को एक ज्ञापन दिया गया था आठ मांगों को लेकर लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई अगर जल्द किसन की समस्या को दूर नहीं किया गया तो जल्द किसान आंदोलन किया जाएगा जिला कार्यालय पर आज की समीक्षा बैठक में मौजूद रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता माननीय सुधीर राघव जी मंडल उपाध्यक्ष अवनी सोलंकी जी मंडल प्रभारी मोहन सिंह गौतम युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक पुंढीर जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अमित कुमार सिंह तहसील महामंत्री नवी शेर पठान जिला उपाध्यक्ष ठाकुर ऋषभ चौहान जिला सचिव राहुल पुंढीर, जय प्रकाश यादव चचा ब्लॉक अध्यक्ष, सहदेव फौजी व समस्त किसान मौजूद रहे