किसान नेता जगदीश सिंह डल्लेवाल 27 दिनों से भूख हड़ताल पर है
उनकी मुख्य मांगे किसानों की फसल MSP पर खरीदी जाए, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाए,किसानों को कर्ज माफ हो, किसानों का सिंचाई का बिजली बिल फ्री किया जाए व अन्य मांगे हैं
लेकिन आज तक मोदी सरकार का कोई जिम्मेदार नेता व अधिकारी किसान नेता जगदीश सिंह डल्लेवाल से मिलने नहीं पहुंचा और ना ही उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी ली
लेकिन भाजपा के सांसद को धक्का क्या लग गया एक तो ICU में भर्ती हो गए और दूसरे की पट्टी दो-दो घंटे बाद तरह-तरह की डिजाइन बनाकर बदली जा रही गई
ऊपर से भाजपा के नेता ICU में इस तरह मुस्कुरा रहे हैं मानो किसी शादी ब्याह में आए हो फोटो सब कुछ बताते हैं क्या गोलमाल है क्या गोलमाल है
जब लोगों की सरकार बेईमानी से बन रही हो तो उन्हें किसी के विरोध से क्या लेने देना चाहे किसान विरोध करें चाहे नौजवान विरोध करें चाहे महिला पहलवान विरोध करें