![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_1024,h_673/https://knlslive.com/wp-content/uploads/2024/12/img_20241224_1109382127290751840516863-1024x673.jpg)
( किसान सम्मान दिवस के रूप में मनायी गयी चौ.चरण सिहं की जंयती )
एटा! गत सोमवार को ञनेश्वर मिश्र सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिहं की जंयती राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं विराट किसान मेले का आयोजन कर धूमधाम से मनायी गयी ! इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप ने किसान देवताओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिहं किसानो के मसीहा थे तथा उन्होने भारत के किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए अनगिनत योजनाएं चलाकर भारत में हरित क्रांति लाने का प्रयास किया ! मेले में विभागीय एवं अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर क्रषको को जानकारी उपलब्ध करायी ! इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एडीएफ मत्स्य आर. के. श्रीवास्तव व मत्स्य निरीक्षक अनुज चौहान एवं निषाद पार्टी आई. टी. सैल के जिलाध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप सहित भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन व विशिष्ट अतिथि ठा. भूपेन्द्र इस अवसर पर अतिथियों के अलावा परियोजना निदेशक, उपक्रषि निदेशक, एडीएफ मत्स्य, जिला उद्यान अधिकारी डा. सुनील कुमार, यू. पी. डॉस्प के समन्वयक डा.आदित्य ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि के द्वारा चौधरी चरण सिहं के जीवन व्रत्त पर चर्चा करते हुऐ उन्हे भारत के किसानों का मसीहा बताया! किसान दिवस समारोह में विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं में उच्च स्तर के प्रयास कर सफल होने वाले किसानों को भी अतिथिगंण के द्वारा सम्मानित किया गया !