गरीबी का फायदा उठा रहा ग्राम प्रधान, बेटियों के हाथ से कॉपी-पेन छीनकर थमा दिया फावड़ा-तसला..!

खबर प्रकाशित होने के बाद प्रधान के बिगड़े बोल….!

खागा तहसील क्षेत्र के अकली का पुरवा गांव का मामला…!

फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत (बहेरा सादात) मजरे अकली का पुरवा गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद हसीन की मनमानी इस कदर देखने को मिली..!मनरेगा कार्य में नाबालिक बच्चियों को फावड़ा व तसला थमाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर उतारू है..!?
खबर प्रकाशित होने के बाद प्रधान के बिगड़े बोल बच्चियों की मां को बुलाकर दबाव डालकर कि पत्रकारों से या कोई अधिकारी आता है तो उनसे कहना हमारी बेटियां कम पर नहीं जाती है। नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं अगर किसी कारणवश वह लोग काम करने नहीं जा पाए। तो उनके बच्चों को जबरन ग्राम प्रधान नरेगा में काम करने के लिए बुला लेता है और अगर इस मामले में किसी ने आना-कानी बरती तो मानो उसकी शामत आ गई…!

सूत्रों का कहना है कि ग्राम प्रधान की दबंगई इस कदर बढ़ी हुई है कि नाबालिक बेटियों को काम करने के लिए विवश करता है और स्कूल तक आने-जाने में पाबंदी लगा देता है…! कुल मिलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन शक्ति अभियान भले ही अन्य जगहों पर सार्थक नजर आता हो, किंतु फतेहपुर के अकली का पुरवा गांव में ग्राम प्रधान की खुली दबंगई देखकर यह अवश्य कहा जा सकता है कि यहां पर मिशन शक्ति अभियान पूरी तरह से विफलता की कहानी बयां करता नजर आता है..! कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान एक विशेष धर्म से आते हैं और उनका रवैया दलित एवं पिछड़ी जाति के गरीब लोगों के प्रति ठीक नहीं है।? जिसके चलते उनके प्रताड़ना के कई मामले थाने आए दिन पहुंचते रहते हैं, किन्तु सेटिंग- गेटिंग में माहिर ग्राम प्रधान हर बार साफ बचकर निकल जाता है..! सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधान कि शह पर गांव के दबंगों ने एक युवती के सागौन एवं सफेदा के पेड़ जबरन कटवा दिए थे और जब युवती ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो खुन्नस खाये दबंगो ने उसकी बाउंड्री भी गिरा दी..! हालांकि इस मामले पर स्थानीय पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया। मगर प्रधान दबंगई के चलते ग्राम प्रधान से कोई बात करने की जूरूरत नहीं जुटा पाता है। इसलिए ग्राम प्रधान ग़रीबी का फायदा उठाता है। और नाबालिक बच्चियों से तालाब खुदाई कार्य करवाता है जल्द वायरल होगा वीडियो प्रधान कि करतूत का जो बच्चियां काम करती हैं। क्या उनका जॉब कार्ड बना है पढ़ने लिखने की उम्र में ग्राम प्रधान करवाता है मनरेगा में काम।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks