बडगांव सहारनपुर
बडगांव थाना क्षेत्र के गांव सिसोनी में बीती रात धर्मवीर पुत्र सेवाराम की करीब आठ साल पुरानी झोपडी में जल रही मोमबत्ती से आग लग गई आग लगने के समय गरीब परिवार झोपडी के अंदर ही सो रहा था गनीमत रही कि आग लगते ही आंख खुल गई वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था झोपडी में घर का रखा सारा सामान बच्चों की किताबें कपड़े और खाने पीने का सामान भी जलकर राख हो गया पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया सूचना पर पुलिस की 112 नंबर भी पहुंची लेकिन तब तक सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर सभी जिले के अधिकारियों तक अपना आशियाना बनवाने की गुहार लगाई लेकिन गरीब की किसी ने सुध नहीं ली बीती रात सोते समय यह हादसा हो गया अब पीड़ित खुले आसामान की नीचे गुजर बसर करने को मजबूर हो गया है।