एटा,सामाजिक चेतनामंच द्वारा माननीय कलराज मिश्र की अध्यक्षता में प्रस्तावित सम्मेलन की तैयारी के संबंध में भारतीय अनुसूचित जाति उत्थान संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रभान कुलकर्णी के आवास पर सामाजिक चेतनामंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सम्मेलन की सफलता की रणनीति बनाई गई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमितराज दीक्षित,चंद्रभान कुलकर्णी, विद्या देवी जाटव,प्रभारी दिल्ली प्रदेश,कठेरिया सामाजकल्याण मंच दिल्ली,के प्रभारी,दीपक कठेरिया,,प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली,करणसिंह कठेरिया, शंखवार कल्याण सभा के दिल्ली प्रदेश प्रभारी अवधविहारीलाल कैथबर,अल्प संख्यक कल्याण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष इबरत यार खां, वारिस अहमद मोहसिन खान ,धीरेंद्र यादव ,सरदार पी पी सिंह, गुर्जर समाज के रामकुमार धामा ,कश्यप समाज के किशन सिंह कश्यप ,राजवीर नागर,आदि लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट कर सम्मेलन को व्यापक रूप से सफल बनाने का दृढ़ संकल्प लिया !