ओयल खीरी हाइम योग की रविवासरीय योग जागरूकता श्रृंखला में सतत 50वां रविवार सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम हुआ आयोजित
लखीमपुर खीरी। जिले के ओयल स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेढ़क मंदिर परिसर में हाइम योग की योग जागरूकता श्रृंखला का सतत 50वां रविवार मनाया गया। इस अवसर पर प्रयाग आरोग्यं केंद्र द्वारा 111 सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं प्रज्ञायोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति
जन-जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था
इस आयोजन में लखनऊ, लखीमपुर, बनारस, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती आदि जनपदों से से आए योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने मेढ़क मंदिर के आध्यात्मिक वातावरण में सामूहिक रूप से 111 सूर्य नमस्कार एवं प्रज्ञायोग का अभ्यास किया। कार्यक्रम के संयोजक योग रंजन योगाभ्यास केंद्र के संस्थापक प्रिंस रंजन बरनवाल ने बताया कि यह आयोजन हर रविवार को किया जाता है, और इसके पीछे का उद्देश्य योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना है।
आयोजन के दौरान प्रयाग आरोग्यं केंद्र, लखनऊ के संस्थापक योगाचार्य प्रशांत शुक्ला ने सूर्य नमस्कार के लाभों और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही, प्रतिभागियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया
योग प्रेमी पंकज तापड़िया, शुभम् गुप्ता, राहुल वर्मा, नीरज बंसवार, इं०अनुज कुमार , अविरल बरनवाल सहित स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि यह श्रृंखला आने वाले समय में भी जारी रहेगी।
कार्यक्रम का आयोजन ओयल के समाजसेवी सौरभ अवस्थी, माहेश्वरी जी कलेक्शन एवं बरनवाल जी नीर के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में हाइम योग की प्रगति बरनवाल, प्रदीप शर्मा, नूपुर गुप्ता, प्रतीक तिवारी, प्रीति शुक्ला, राजदीपिका तिवारी, अमुलदीप तिवारी, खुशी वर्मा, शुभम सिंह, निधि अवस्थी, हरिओम अवस्थी, योगाचार्य सूरज राय, वेद प्रकाश गुप्ता, लोकेश पांडेय, सूर्यनाथ पांडेय, अर्चना पटेल, शिवांगी राज, शीतल सिंह, संध्या सिंह, संध्या गंगवार, अमित कुमार, शुभम वर्मा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।