बरेली :: नगर निगम ने शनिवार को शहर के जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया। साथ ही कुछ दुकानों के सामने से सामान भी जब्त किया गया है। पिछले कुछ दिनों से निगम लगातार लोगों को सूचित कर रहा था कि दुकान संचालक अपनी सीमा में रहें और सड़क पर सामान न रखें। इसके बावजूद दुकान संचालक नहीं मान रहे थे। शनिवार को नगर निगम टीम कुतुबखाना से जिला अस्पताल रोड़ पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। कई दुकान संचालकों ने अपनी दुकानों के सामने जिला अस्पताल की दीवार के सहारे सड़कों पर सामान से रोड घेर रखा था। दुकानों के सामने लगे बांस के बने अतिक्रमण को भी हटवाया गए जो यातायात में बाधक बन रहे थे। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल रोड़ पर प्रतिदिन अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। जिसके कारण एंबुलेंस वाहन चालकों को जाम की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और मरीजों की जान का जोखिम भी बना रहता है। नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह की टीम में राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार वर्मा और नीरज कुमार गंगवार,यातायात टीम में यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम शामिल रही।