कासगंज,पशु तस्कर , गोवध का आरोपी , पच्चीस हजार का इनामी मुठभेड़ में घायल , गिरफ्तार।
20/21 रात्रि लगभग 09 बजे हज़ारा नहर चोराहे के पास वाहन चैकिंग के दौरान बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर भागने का प्रयास करने पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर किए जाने पर पुलिस द्वारा आत्म रक्षा हेतु चलाई गई गोली पैर में लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल बताए जाते हैं जिनकी तलाश में पुलिस तत्परता से जुटी बताई जाती है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि घायल गिरफ्तार जनपद कासगंज , एटा आगरा में के विभिन्न थानों में गोवध ,पशु तस्करी , गैंगस्टर जैसे संगीन 13 मुकदमों का आरोपी हैं जिस पर थाना गंजडुंडवारा में दर्ज संगीन मुकदमे इसकी तलाश थी इस पर पच्चीस हजार रूपए का इनाम घोषित है उन्होंने बताया कि पुलिस इसके दो फरार साथियों की तत्परता से तलाश कर रही है , और नियमानुसार घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है इसके पास से एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल , एक तमंचा , एक जिन्दा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल गिरफ्तार का नाम बबलू पुत्र अयूब निवासी हिदायत नगर कासगंज बताया जाता है।