विरला मंदिर दिल्ली स्थित चक्रपाणि महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत हिन्दू महा सभा,एवं सामाजिक चेतनामंच के अंग के रूप में संचालित चित्रांशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से माननीय कलराज मिश्र जी की अध्यक्षता में माननीय अमित भाई शाह जी के मुख्य अतिथित्व में दिल्ली के अंतर गत प्रस्तावित,सामाजिक चेतनामंच के सम्मेलन जिसमें सामाजिक चेतनामंच के अंतर्गत समाहित ३६,जातीय सामाजिक संगठनो द्वारा दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में समर्थन जारी किया जाएगा,की सफलता के लिए चर्चा करते सामाजिक चेतनामंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित,मुख्य महासचिव कुंवर अमितराज दीक्षित,वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गुप्ता,दिल्ली प्रदेश प्रभारी मोनी गुप्ता