![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_1024,h_466/https://knlslive.com/wp-content/uploads/2024/12/img_20241221_0959286733351216764150637-1024x466.jpg)
एटा,प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर यश योग सेवा समिति एटा उत्तर प्रदेश ने कचहरी एटा स्टेट बैंक के पास प्रात काल ध्यान प्राणायाम आनंद शिवर लगाया ध्यान शिवर में बहुत बड़ी संख्या मे योग प्रेमियों ने ध्यान प्राणायाम किया सर्वप्रथम गणेश वन्दना के साथ ॐ का जाप गायत्री मंत्र महामृत्युंजय मंत्र की धुन प्राणायाम शिवर में गूंजने लगी सभी एकाग्र होकर ध्यान क्रिया करने लगे सभी योगी जन ध्यान क्रिया में लीन हो गए जब प्रशिक्षक ने उनसे नेत्रों को खोलने को कहा तब उन्होंने प्रसन्न चित भाव से अपनी आंखों को खोलते हुए ध्यान शिवर का समापन किया महिला प्रभारी आशु वार्ष्णेय ने कहा कि ध्यान प्राणायाम शिवर मन को शांत करने के लिए बहुत जरूरी है योग शिवर महिला प्रभारी आशु वार्ष्णेय सह महिला प्रभारी मंजू वार्ष्णेय सुबोध वार्ष्णेय गौतम वार्ष्णेय कुलदीप वार्ष्णेय राजेन्द्र सिंह राठौर शिवेंद्र सिंह राठौर शोभा राठौर राजीव गुप्ता राधा शर्मा स्नेहलता लता शिकारवार राम श्री देवी नरेश गुप्ता आदि बहुत से योग प्रेमी उपस्थिति थे अंत में योग प्रशिक्षक यश वीर सिंह चौहान ने सभी योगियों को ध्यान शिवर में आने के लिए धन्यवाद देकर सभी को निरोगी एवम संपन्न रहने की कामना करते हुए योग शिवर का समापन किया