एटा Big ब्रेकिंग…
एटा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर नीतीश गर्ग ने पुलिस लाइंस में बहुउद्देशीय हॉल में महाकुंभ मेला-2025 हेतु आकस्मिक ड्यूटी के लिए रिजर्व रखे गए पुलिसकर्मियों को टीम भावना के साथ काम करने और तनावपूर्ण परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने के लिए किया गया प्रेरित,
अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार ने पुलिस कर्मियों को बताया कि महाकुंभ मेले के दौरान विदेशी पर्यटकों और अन्य अतिथियों के साथ सम्मानजनक एवं मित्रतापूर्ण व्यवहार आवश्यक है। उन्हें सहायता प्रदान करने में तत्परता दिखाने और उनकी सुरक्षा करने के दिशा में निर्देश दिए गए। महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के प्रति विशेष संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए गए। वहीं जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता करने, उचित मार्गदर्शन प्रदान करने और उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने पर बल दिया गया।