मुज़फ्फरनगर
ऐसा भी हुआ चमत्कार………..
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_879,h_1024/https://knlslive.com/wp-content/uploads/2024/12/img_20241218_2244351039991622771266425-879x1024.jpg)
तेज़ ठंड के बीच आसमान से गिरे बर्फ के टुकड़े, किसान हुए भयभीत
क्षेत्र मे प्राकृतिक चमत्कारी घटना से सनसनी फैल गई है। तेज ठंड के बीच खेत मे आकाश से गिरे बर्फ के बड़े टुकड़ो को देख किसान भयभीत हो गये। बर्फ के टुकड़ो के गिरने से गेंहू की फ़सल को भी नुकसान हुआ है। प्रकृति की यह अजीब घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। *मुज़फ्फरनगर जिले से जुडी एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है जहां एक गांव के जंगल मे आसमान से गिरे बर्फ के बड़े टुकड़ों को देख किसान भयभीत हो गये है।*
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी किसान मीनू सैनी ने बताया की गंग नहर पटरी बसेड़ी गाँँव के मार्ग पर उसके खेत हैं। सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो सन्न रह गया। गेहूँ की फ़सल वाले खेत मे बर्फ के बड़े बड़े गोले पड़े हुए थे जिसे देखकर मोनू सैनी डर गया। मोनू सैनी ने आकाश तैरते बर्फ के बादल दिखाई पड़े।यह चमत्कार देख कर मोनू ने आस पास के किसानो को बताया जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बर्फ के टुकड़ों व आकाश मे तेरती बर्फ की फोटो कैमरे मे कैद कर लिया। मीनू सैनी ने बताया की यह घटना प्रकृति का चमत्कार भले हो किन्तु उसकी गेहूँ की फ़सल भी खराब हुई है। और अगर कोई किसान उस समय खेत पर होता तो बर्फ के टुकड़ों की चोट से निश्चित ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था।इस अजीब घटना को लेकर किसानो मे भय भी बना हुआ है। किसान व सामाजिक सेवी संसार सिंह ने बताया की प्रशासन को घटना का वैज्ञानिक कारण तलाशना होगा।
आस पास खेतो मे कार्य कर रहेगा किसानों ने बताया की आसमान मे हल्के से बादल थे और लगभग मौसम साफ था इसी बीच आसमान से तेज़ आवाज़ सुनाई पड़ी थी