जॉर्जिया के होटल में जहरीली गैस के रिसाव से 12 भारतीयों नागरिकों की मौत, जांच शुरू
जॉर्जिया के एक पर्वतीय रिजार्ट गुडौरी में 12 भारतीय नागरिकों के शव मिले हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक होटल मे शुरुआती जांच में विषैली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड के रिसाव की बात सामने आई है। यह घटना तब हुई जब मरने वाले सभी लोग दूसरी मंजिल पर अपने कमरों में सोये हुए थे।जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि शवों की प्रारंभिक जांच के आधार पर हम यह सूचना मिली है कि उन पर किसी भी प्रकार की कोई चोट या हिंसा के निशान नहीं है।