बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में संचालित सेमेस्टर परीक्षाओं में मंगलवार को बीएससी पंचम सेमेस्टर की वनस्पति विज्ञान की परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा ‘प्लांट फिजियोलाजी, मेटाबालिज्म एवं बायोकेमेस्ट्री’ विषय की होनी थी लेकिन छात्रों को जो पेपर मिला उसमें बीएससी फर्स्ट ईयर के प्रथम सेमेस्टर के ‘माइक्रोबायोलाजी’ विषय का प्रश्न पूछा गया था।
बरेली कॉलेज में इससे नाराज सैकड़ों छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया तो वहीं हिन्दू कालेज मुरादाबाद के छात्रों ने विरोध में पेपर फाड़कर फेंक दिया। बरेली कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं चीफ प्राक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने इस बारे में रुवि के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह से बात करते हुए समस्या से अवगत कराया।
लिखित पत्र भेज कर परीक्षा निरस्त कराने का अनुरोध किया है। फिलहाल इस गलती ने रुवि द्वारा निष्पक्ष परीक्षा कराने के दावे की पोल खोलकर रख दी है। रुवि की इस गलती की सजा मंगलवार को पंचम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले करीब आठ हजार परीक्ष्रार्थियों पर भारी पड़ी है।