बरेली :: रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर आयोजित की जा रही 25वीं अन्तरजनपदीय बरेली जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024 के पांचवे दिन को प्रतियोगिता का फाइनल मैच जनपद बरेली एवं जनपद रामपुर के मध्य खेला गया। जिसमें जनपद रामपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19.5 ओवरों में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जनपद रामपुर की ओर से कमल चन्देल ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। जनपद बरेली की ओर से अवनीश चपराना ने 04 ओवरों में 19 रन देकर 04 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनपद बरेली की टीम ने अच्छी शुरूआत करते हुए 15. 2 ओवरों में 04 विकेट खोकर 127 रन बनाकर फाइनल मैच में 06 विकेट से जीत हासिल की । जनपद बरेली की ओर से अवनीश चपराना ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। जनपद रामपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन यादव ने 02 ओवरों में 23 रन देकर 02 विकेट हासिल किये।प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले अवनीश चपराना जनपद बरेली ने मैन-ऑफ-द-मैच, मैन-ऑफ – द – सीरीज एवं बैस्ट बॉलर का खिताब हासिल किया, व कमल चन्देल जनपद रामपुर ने बैस्ट फील्डर का खिताब हांसिल किया।इस मौके पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, एवं अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली, मुकेश चन्द्र मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद बरेली, मोहम्मद अकमल खान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली, देवेन्द्र कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी लाइन जनपद बरेली, सुश्री आईपीएस मॉविस टॉक सहायक पुलिस अधीक्षक आशुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, नरेश चन्द क्षेत्राधिकारी यातायात,अमरीक सिंह पुलिस उपाधीक्षक सेवानिवृत्त समस्त उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस एवं दर्शक आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन जगदीश सिंह पाटनी पुलिस उपाधीक्षक सेवानिवृत्त एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की सुचारू रूप से व्यवस्था हरमीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन द्वारा की गयी।