कासगंज,मोहिनी तोमर हत्याकांड के आरोपी , इनामी अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 3/9/24/को जनपद न्यायालय के गेट से अधिवक्ता मोहिनी तोमर का दिन में दो बजे हुए अपहरण और हत्या के आरोप में जेल गए छः लोगों के अतिरिक्त एक एक लाख के इनामी दो वांछित अभियुक्त रजत सोलंकी पुत्र धर्म पाल निवासी गांव कलानी थाना सिढपुरा , कासगंज , सुनील उर्फ फ़ौजी पुत्र खरग सिंह निवासी कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में थाना प्रभारी कासगंज उनकी टीम ,एस ओ जी टीम एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में आज गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बच रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि इनकी निशानदेही पर मोहिनी का क्षतिग्रस्त मोबाइल और स्विफ्ट गाड़ी रजिस्टर्ड यूपी 80 डीटी 2549 , मोहिनी तोमर नाम की मोहर एवं नाजायज तमंचा एवं पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में घटना का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उपरोक्त छः अभियुक्तों के द्वारा अधिवक्ता मोहिनी तोमर के साथ चल रही रंजिश के फलस्वरूप योजना बद्ध तरीके से 30 लाख रुपए की हत्या की सुपारी लेकर 3/9/24 को न्यायालय के गेट से रजत एवं रेनू की कोर्ट मैरिज का बहाना बना कर कार में आगे वाली सीट पर बैठा दिया और पीछे बैठे व्यक्ति ने मोहिनी का गला दबा कर हत्या कर दी और शव को गोरहा नहर के साथ जा रही सड़क पर एकान्त में ले जाकर नहर में फेंक दिया। बताया जाता है कि सुनील उर्फ फ़ौजी पर जनपद एटा और कासगंज में 18 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है और रजत पर 05 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है। गिरफ्तार किए जाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कासगंज लोकेश भाटी , म ए उनकी टीम ,एस ओ जी प्रभारी विनय शर्मा ,व उनकी टीम तथा सर्विलांस टीम टीम शामिल रही बताई जाती है।
कड़ाके की ठंड के बावजूद दूसरा स्नान संपन्न।
धर्म एवं आस्था की पौराणिक तीर्थ महाकवि तुलसीदास जी की जन्मस्थली सोरों शूकर क्षेत्र में आज राजस्थान , मध्यप्रदेश एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने हरपदी आदि गंगा में मार्ग शीर्ष मास की पूर्णिमा के द्वितीय स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। उक्त पौराणिक नगरी में प्रान्तीय मेला पूर्ण यौवन पर है , व्यापारियों , श्रृद्धालुओं , दुकानदारों एवं आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सोरों नगर में पैदल गश्त की और लोगों से बातचीत करते हुए समस्याओं को जाना।