एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र व वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रिजोर पुलिस द्वारा गत गुरूवार को मु0अ0सं0 119/2024 धारा 191(2)/115(2)/352/109/351(3) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण मुनीश पुत्र गंगा सिंह गंगा सिंह पुत्र लालाराम निवासीगण रजकोट थाना रिजोर को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मुनीश पुत्र गंगा सिंह के विरुद्ध मु0अ0सं0 121/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत करते हुए थानास्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।