जीएसटी कमिश्नर महोदय एटा के माध्यम से सौंपा गया

एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं द्वारा श्री योगी आदित्यनाथ जी माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक अति आवश्यक ज्ञापन जीएसटी कमिश्नर महोदय एटा के माध्यम से सौंपा गया !*

    अपने सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन किया कि जीएसटी विभाग द्वारा औद्योगिक इकाइयों के गेट पर निगरानी एवं सीसीटीवी कैमरा आदि के लगवाने के जारी किए गए आदेश को खारिज किया जाय कारण कि जीएसटी विभाग द्वारा औद्योगिक इकाइयों के गेट पर निगरानी एवं सीसीटीवी कैमरे आदि के लगवाने के दबाव के कारण कई प्रकार की नई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं !

    औद्योगिक इकाइयों के गेट पर निगरानी एवं सीसीटीवी कैमरे आदि के लगाए जाने का आदेश केवल उत्तर प्रदेश में ही लागू है भारतवर्ष के अन्य प्रांतों में यह आदेश लागू नहीं है !

    जीएसटी विभाग द्वारा जारी किए गए इस आदेश के कारण उत्तर प्रदेश का उद्यमी एवं व्यापारी भयभीत एवं आशंकित है !

    जीएसटी विभाग द्वारा पान मसाला एवं इस्पात आदि की औद्योगिक इकाइयों के गेट पर सीसीटीवी कैमरे आदि के लगवाने का आदेश जारी कर गेट पर सीसीटीवी कैमरा को लगवाने का मौखिक दबाव बनाया जा रहा है जिसके कारण उद्योगों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है , उद्यमी अन्य प्रांतों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं !

    इस आदेश के कारण पान मसाला एवं इस्पात के अतिरिक्त अन्य ट्रेड की बड़ी इकाइयां भी इस आदेश के कारण काफी आशंकित एवं घबराई हुई हैं !

    माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है अतः यह आदेश प्रदेश के औद्योगिक विकास के हित में नहीं !

    इस आदेश के कारण जीएसटी में नए रजिस्ट्रेशन वाले उद्यमी भी हतोत्साहित होगें !

    अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन है कि इस प्रकार के आदेश को खारिज कर उद्यमियों एवं व्यापारियों में विश्वास बहाल करने की कृपा करें !

    ज्ञापन सौंपने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में अशोक जी सर्राफ , संजीव कुमार वार्ष्णेय बंटी बाबू , कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले, राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वेलर्स, अतुल राठी, डेविड जैन, कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, संजीव जैन, संजीव वार्ष्णेय, प्रसून वार्ष्णेय,प्रवेश मिश्रा, पंकज गुप्ता , अक्षय चतुर्वेदी , आलोक जैन , धर्मवीर सिंह गहलौत , प्रदीप गुप्ता भामाशाह ,उमेश प्रताप सिंह चौहान, राहुल वार्ष्णेय , तनवीर अन्ना खान, साबिर मियां,मुकेश वार्ष्णेय, जावेद आलम, एस कुमार , गोपाल वार्ष्णेय , शरद गुप्ता , विनायक गुप्ता , लोकेश माहेश्वरी , सौरभ वार्ष्णेय ,दीपक वार्ष्णेय , नेवी जैन ,दीपू जैन , शमशाद सलमानी सहित अनेक व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं उद्यमी मौजूद रहे !

    About The Author

    निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

    Learn More →

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    × अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
    अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks