बरेली :: पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा बरेली जोन, बरेली की 25वीं अन्तर-जनपदीय जोनल पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2024 का रिजर्व पुलिस लाईन, बरेली में शुभारम्भ कर प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी गयी और प्रतियोगिता के दौरान खेलभावना का उत्कृष्ट परिचय देने का भी आह्वान किया गया।
प्रतियोगिता में स्थानीय जनपद बरेली सहित जनपद बदाँयू, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा एवं जनपद सम्भल की 09 टीमें हिस्सा ले रही है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।।