लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली धौरहरा व खमरिया का किया निरीक्षण
लखीमपुर खीरी। धौरहरा पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली धौरहरा का वार्षिक निरीक्षण व खमरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद शाहा ने कोतवाली धौरहरा का वार्षिक निरीक्षण व खमरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, कम्प्यूटर कक्ष व थाना परिसर की साफ-सफाई,देख-रेख एवं रख-रखाव का अवलोकन किया। कार्यालय में ग्राम अपराध रजिस्टर एवं अपराध रजिस्टर, अभियोग दैनिकी, एनसीआर रजिस्टर,महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय में कोतवाली प्रभारी से जानकारी ली तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त, पिकेट या अन्य किसी भी प्रकार की शांति-व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों को शत प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंध में भी निर्देश दिए। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान केे सीओ पीपी सिंह,प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र,इंस्पेक्टर खमरिया विवेक उपाध्याय,क्राइम इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद,कस्बा इंचार्ज विरेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक रूद्रप्रकाश पांडेय,विनोद कुमार द्विवेदी,सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।