अब फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे से बढ़ेगी शीतलहर

बरेली :: जिले का मौसम एक बार फिर बदलेगा , मौसम विभाग ने दो दिन कोहरे और शीतलहर का पूर्वानुमान जताया है। इसके बाद भी कोहरा पड़ेगा। जिले में बीते दिवस अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 21.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमीसुबह 85 प्रतिशत व शाम को 59 प्रतिशत दर्ज की गई।

हवाओं की रफ्तार 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा रहीं। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन कोहरा पड़ने के साथ शीत लहर भी चलेगी। एक सप्ताह तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है और तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

ठंड से बचने को आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी
ठंड से बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए समाचार पत्र पढ़ते रहें। पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें। शीतलहर के दौरान फ्लू, नाक बहने, नाक से खून आने जैसी समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें। कोशिश करें घर के अंदर रहें और ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचें। कम से कम यात्रा करें। हाईपोथर्मिया के मामलों में व्यक्ति को गर्म स्थान पर ले जाएं और उसके शरीर को त्वचा के संपर्क में लाकर गर्म रखें। शरीर के तापमान को बढ़ाने में मदद करने के लिए गर्म पेय पदार्थ दें। शराब आदि व्यसनों से दूर रहें ।।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks