हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन

एटा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शालिनी रंजन ने बताया है कि सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनी नगर, लखनऊ के द्वारा हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिकों के चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11 बजे आरम्भ हो गया जो दिनांक 13 दिसम्बर, 2024 को रात्रि 11.59 बजे तक जारी रहेगा। ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर किया जायेगा। हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा दिसम्बर, 2024 के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा ली जाएगी। प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिल्ली में जनवरी, 2025 के प्रथम सप्ताह में सम्भावित है। केवल आनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। 150 हज आवेदकों पर 01 प्रशिक्षक का चयन किया जाएंगा। समस्त जिलों से प्रशिक्षकों का प्रतिनिधित्व हो। किसी जनपद में 150 हज आवेदकों से कम संख्या होने पर भी 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। पूर्व प्रशिक्षक जिनको पिछला अनुभव है व पर्याप्त ज्ञान हो. का चयन नहीं किया जाएगा। गत वर्षों में जिनका बार-बार चयन हुआ हो परन्तु उनके द्वारा निराशजनक प्रदर्शन किया गया है उनका चयन नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में शिक्षित, ईमानदार, कुशल, मेहनती और मृदुभाषी व्यक्तियों का चयन किया जाए। ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक होगा। प्रशिक्षक हेतु आयु 30 नवम्बर, 2024 को 25 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो (जन्म तिथि 01 दिसम्बर, 1964 से पूर्व की न हो) समुचित संख्या में महिलाओं का भी चयन किया जाए जिससे कि महिला हज आवेदकों को प्रशिक्षण दे सकें। आवेदक के विरूद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा। गत पाँच वर्षों में हज किया होना अनिवार्य है। अंग्रेजी/उर्दू /हिन्दी व स्थानीय भाषा बोलने व समझने में निपुण हो। हज एवं उमराह के अरकानों एवं इसके कियान्ययन की पूर्ण जानकारी रखता हो। मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हो। भीड/समूह को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हो। कम्प्यूटर की जानकारी रखता हो ताकि हज से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मेल, व्हाटसप आदि सुविधाओं का संचालन एवं यात्रियों से आदान-प्रदान भलि-भांति कर सके। हज सुविधा एप से पूर्णतः भिज्ञ हों। जो आवेदन सही पाये जाएंगे इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार राज्य हज समिति अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर द्वारा किया जायेगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks