कानपुर।उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है।भारतीय जनता और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज है। उपचुनाव का प्रचार बड़ी तेजी से हो रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को कानपुर में जीआईसी मैदान में सीसामऊ विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में सभा को संबोधित किया। बता दें कि सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद रिक्त हुई सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी सपा-कांग्रेस गठबंधन से चुनावी मैदान में हैं।
बुलडोजर से घर तोड़े जाने की यूपी सरकारी की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश को लेकर अखिलेश यादव तंज कसा। अखिलेश ने कहा जो घर तोड़ने पर विश्वास करते हैं, उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। यूपी सरकार के बुलडोजर अब गैराजों में सड़ेंगे।सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।
अखिलेश यादव ने कहा कि अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अखिलेश ने चेताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भी समझ जाएं और योगी सरकार के पूर्व डीजीपी ने भी कहा है कि ऐसे अधिकारियों को बाद में जांच का सामना करना पड़ेगा तब उन्हें कोई नहीं बचाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि इरफान सोलंकी से जेल में मिलने आया तो उनको महाराजगंज जेल भेज दिया गया। ऐसा फैसला करने वाले अधिकारी भी सोचें कि जैसा व्यवहार आपका है, वैसा ही जब हमारी सरकार आएगी तो हमारा भी व्यवहार होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि व्यक्ति विचार से संत होता है वस्त्र से नहीं, जिनके विचार अच्छे नहीं हैं वह संत नहीं है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर नौकरी देने के लिए परीक्षाएं नहीं करवाने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि यही लोग परीक्षा रुकवाते हैं,पर्चा लीक कराते हैं और सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट जाकर भर्ती प्रक्रिया में बाधा डालते हैं।यूपी में भ्रष्टाचार इस कदर है कि अब पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही है।बलिया से लेकर बनारस तक सभी जिलों में आप देख रहे हैं कि पुलिस चोरों को नहीं बल्कि पुलिस को ही पकड़ रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बटोगे तो कटोगे का नारा अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है।अंग्रेज चले गए,लेकिन उनके वचन वंशी और विचारवंशी आज भी हैं और फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं।
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव टालने पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव से डरे हुए हैं।मुख्यमंत्री खुद तीन बार अयोध्या गए और जब पता चला कि चुनाव हार रहे हैं तो अयोध्या में विधानसभा उपचुनाव टाल दिया।कानपुर में भी आज मतदान होना था, इसे भी टाल दिया। ऐसे डरे हुए लोगों का हिसाब 20 तारीख को करना है।