बरेली :: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के चलते चौबारी में लगने वाले मेला मे दूर से दूर से लोग तीन चार दिन पहले से पहुंच जाते है और गंगास्नान वाले दिन लाखों की संख्या में लोग आते जाते हैं
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात व्यवस्था की दिक्कत न हो जिसके चलते एसपी ट्रैफिक ने गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की रात दस बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है,
जिसमे बड़े वाहनों के साथ रोडवेज बसों को दो दिन तक अलग रास्तों से निकाला जाएगा अगर आप भी चौदह से पंद्रह नवंबर को घर से बाहर निकल रहे है तो रुट डायवर्जन देखकर निकलें
बदांयू से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस भमौरा,देवचरा चौराहा, दातागंज,फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर,बड़ा बाईपास होते हुये महानगर बरेली आयेगें।
बदांयू की तरफ से लखनऊ व शाहजहाँपुर एवं पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन/रोडवेज बस देवचरा चौराहे से दातागंज,फतेहगंज पूर्वी होते हुये बड़े बाईपास से अपने गनतव्य तक जाएंगे।
पीलीभीत,नैनीताल की तरफ से बदांयू की ओर जाने वाले भारी वाहन/रोडवेज बस बड़ा बाईपास, फरीदपुर,फतेहगंज पूर्वी,दातागंज, देवचरा चौराहा,भमौरा होते हुये बदांयू की ओर जाएंगे।