आगरा,अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय पुलिस लाइन आगरा मे श्री केशव कुमार चौधरी आई. पी. एस. अपर पुलिस आयुक्त महोदय आगरा द्वारा सेवानिवृत्त C F O श्री शिवदयाल शर्मा को उनके द्वारा स्कूल/कालिज छात्र व छात्राओ को, हास्पीटल, होटल ,गैस गोदाम, पैट्रोल पम्पों, कोल्ड स्टोरेज, फैक्ट्री भवन, शोरूम, विभिन्न संस्थानों के कर्म चारियों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक कर प्रशिक्षण प्रदान करने एवं सेवानिवृत्त C F O के कार्यों व दायित्यों के निर्वहन मे प्रदर्शित लगन एवं जनहित मे परिश्रम के लिए अपर पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। तथा हार्दिक शुभ कामनायें एवं वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।