शाहजहांपुर–
भारतीय तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय प्रशासन में हड़कंप मच गया जब पता चला कि नगर के लोदीपुर के एन टी आई कॉलेज के सामने तिरंगा झंडा कूड़े के ढेर में काफी संख्या में पड़े दिखे समाज सेवी सलमान नवी किसी काम से उधर से जा रहे थे उनकी नजर उन कूड़े के ढेर पर गई देखा काफी मात्रा में तिरंगा पड़े हुए हैं सलमान नवी ने इसकी सूचना थाना रोजा को दी आनन फानन मे जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और तिरंगे को अपनी पुलिस की मदद से गाड़ियों में भरवाकर लाए।
उन्होंने बताया कि आज जब मैं वहां पहुंचा तो पता चला कि काफी तिरंगा किसी ने यहां फेक दिए थे मजे की बात तो यह जब मीडिया चली गई उसके बाद फिर पुलिस की गाड़ियों से और तिरंगा उठा कर लाई जब मीडिया ने प्रशासन के अधिकारियों से बात करना चाही तो कोई भी जबाव नहीं दिया लेकिन सूत्रों से पता चला कि की अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।