मातृ-भारती के व्याख्यान माला सप्ताह के पंचम दिवस में मोबाइल फोन के उपयोग दुरूपयोग‘ विषय पर छात्राओं से चर्चा की।
लखीमपुर खीरी में आज दिनांक 12.11.2024, दिन मंगलवार को विद्यालय ’सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इंटर कॉलेज, मिश्राना, लखीमपुर खीरी में मातृ-भारती के व्याख्यान माला सप्ताह के पंचम दिवस पर ‘मोबाइल फोन के उपयोग, दुरूपयोग‘ विषय पर छात्राओं को बताया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मातृ भारती की अध्यक्ष प्रीति दीक्षित एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेई के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।
विद्यालय की मातृ-भारती की सदस्य प्रभा शुक्ला ने व्याख्यान माला सप्ताह के अन्तर्गत ‘मोबाइल फोन के उपयोग/दुरूपयोग‘ विषय पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में मोबाइल हमारी जिंदगी का प्रमुख हिस्सा बन चुका है। बात करने, फोटो लेने, वीडियों कॉलिंग आदि में यह बहुत आसान और सुविधाजनक है। किन्तु जब मोबाइल का उपयोग एक निश्चित सीमा से अधिक हो तब यह दुरुपयोग की श्रेणी मंे आ जाता है। मोबाइल फोन का अत्यधिक और अनावश्यक उपयोग इसके दुरुपयोग का कारण बनता है। डॉक्टरों ने बार-बार चेतावनी दी है कि मोबाइल फोन का लगातार और अत्यधिक उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मोबाइल फोन के दुरुपयोग में तेज आवाज में संगीत सुनना, घण्टों रील्स देखना, बार-बार सेल्फी लेना, कान में ईयर प्लग लगाकर वाहन चलाना आदि। सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण मोबाइल फोन होता है।
इस अवसर पर विद्यालय की मातृ भारती की उपाध्यक्ष डॉ0 शान्या तिवारी, सदस्य रेखा मिश्रा वन्दना, रिचा पाण्डे एवं प्रीति गुप्ता उपस्थित रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा बाजपेई ने आए हुए अथितियों के प्रति आभार व्यक्त किया।