शाहजहांपुर यूपी ।
मीरानपुर कटरा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवाया।
मीरानपुर कटरा पीलीभीत के बीसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम चुर्रा सकतपुर निवासी राम आसरे राठौर 40 वर्ष की मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैदापुर निवासी जगन्नाथ राठौर के यहां ससुराल है। बीती रात ग्राम सैदापुर स्थित जगन्नाथ राठौर के घर राम आसरे राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला ने बताया है कि राम आसरे राठौर सैदापुर गांव अपनी ससुराल में आए हुए थे सोते समय मौत हो जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।