एटा,
पोलिंग स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की, रिपोर्ट निशा कांत शर्मा
पोलिंग स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा कीमा0 आयोग के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त श्रीमती चैत्रा वी. ने रविवार को जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की
मण्डलायुक्त ने इस दौरान 105 मारहरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पोलिंग स्टेशन 202 प्राथमिक विद्यालय नगरिया, 106 जलेसर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 30, 31, 32 कम्पोजिट विद्यालय निधौलीकलां, 104-एटा सदर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन 96, 97, 98 अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कॉलेज एवं 103-अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पोलिंग स्टेशन 119, 120 पूर्व माध्यमिक विद्यालय परौली सुहागपुर का निरीक्षण किया
मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मा0 विधायक मारहरा, जिलाध्यक्ष, राजनैतिक दलों, संबंधित अधिकारियों के साथ अतिआवश्यक बैठक की गई
अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण चुके सभी पात्रों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित कराएं
राजनैतिक दल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में करें सहयोग, प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति अवश्य की जाए
जनपद में 1295340 गत अंतिम प्रकाशन के दौरान मतदाता हैं, तो वहीं विगत 29 अक्टूबर से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के उपरान्त अभी तक 3822 फार्म-6, 2077 फार्म-7, 1015 फार्म-8 सहित कुल 6908 फार्म प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में 1298891 जिले में कुल मतदाता हैं।
आगामी 23 नवम्बर, 24 नवम्बर को भी विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ को पुनः प्रशिक्षण प्रदान करते हुए स्कूलों में कैम्प का आयोजन कराएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने निरीक्षण/बैठक के अंत में मा0 आयुक्त/रोल प्रेक्षक महोदया, मा0 विधायक मारहरा, जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए निर्देश/सुझाव पर अमल करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सफल बनाया जाएगा।
इस अवसर पर मा0 विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर राज कुमार मौर्य, एसडीएम जलेसर विपिन कुमार, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय, सन्दीप सिंह, डीआईओएस इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण,बसपा जिलाध्यक्ष बलवीर भाष्कर, विधायक अलीगंज प्रतिनिधि बिटटू राठौर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।