जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ ताजमहल पार्किंग कर्मचारी ने बदसलूकी कर दी

आगरा: जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के साथ ताजमहल पार्किंग कर्मचारी ने बदसलूकी कर दी। अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए जब जगह मांगी तो कर्मचारी ने जिलाधिकारी से कहा, जहां जगह मिल जाए, वहां गाड़ी पार्क कर दो। मगर जब उन्होंने उसके आईडी कार्ड और यूनिफार्म के बारे में पूछा तो कहने लगा ‘चचा आप अपने काम से काम रखो। इंटरनेशनल पर्यटन स्थल पर कर्मचारी का इस तरह का बर्ताव देखकर जिलाधिकारी को बहुत बुरा लगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस को बुलाया। इसके बाद फिर जो हुआ वो चर्चा बन का विषय बन गया।
दरअसल, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पैदल वॉक करते हुए अपने निवास एमजी रोड से फतेहाबाद रोड ताजमहल की पूर्वी गेट की पार्किंग तक पहुंच गए। वो क्रीम कलर का पुलओवर और ब्लैक कलर का हाफ पैंट पहने थे। वो लंबी वॉक करते हुए 7 बजे तक शिल्पग्राम से पूर्वी गेट की पार्किंग पर पहुंचे। जहां उन्होंने पर्यटकों की लंबी लाइन लगी देखी तब ये हादसा हुआ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks