jlkm को दिया झटका,सैकड़ों लोगों को कराया बीजेपी पार्टी में शामिल

भाजपा के निर्भय शहाबादी,नेता सुधीर यादव जीतू यादव ने झामुमो,jlkm को दिया झटका,सैकड़ों लोगों को कराया बीजेपी पार्टी में शामिल*

*सुधीर यादव,जीतू यादव,संदीप राय,बंटी तांती,रोहित चौड़े सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए*

*Jlkm में कई लोग हुए शामिल :- नवीन चौरसिया*

*झामुमो में कई लोग हुए शामिल:- सुदिव्य सोनू*

Cp news, गिरिडीह:-विधानसभा चुनाव को लेकर दल बदलने का दौर जारी है. झामुमो व JLKM ने कई भाजपा समर्थक युवाओं को शामिल कराकर झटका दिया था. वहीं गिरिडीह से भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी, सुधीर यादव,जीतू यादव,संदीप राय,बंटी तांती,रोहित चौड़े व मिथुन चंद्रवंशी ने सैकड़ों नए कार्यकर्ताओं को भाजपा पार्टी में शामिल कर झामुमो,jlkm जैसे कई पार्टियों को जोर का झटका दिया. सदर प्रखंड के चम्रखों , बरहमोरिया से कई आदिवासी युवाओं ने भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी के प्रधान चुनावी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान निर्भय शाहाबादी के साथ युवा मोर्चा के मिथुन चंद्रवंशी,सुधीर यादव ने भाजपा में शामिल होने वाले आदिवासी युवाओं को अंगवस्त्र पहनाकार उनका स्वागत किया. विजय कोल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली. इधर शाहाबादी ने पीरटांड़ के हरलाडीह में ही चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर श्याम प्रसाद, अरविंद बरनवाल, इनोद साहू, रामचंद्र साहू, रवींद्र समेत काफी संख्या में पीरटांड़ के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks