बाराबंकी पुलिस ने एक बेहद दिलचस्प आपराधिक मामले का खुलासा किया है
ये कहानी है एक पेंटर और उसकी तमाम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक गर्ल फ्रेंड्स की। मोहब्बत से शुरू हुई कहानी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचने तक की है।
बाराबंकी के एक पेंटर ने इंस्ट्राग्राम से 3 गर्लफ्रेंड बनाई. एक कनाडा, दूसरी केरल और तीसरी बाराबंकी में
तीनों गर्लफ्रेंड पर प्रभाव जमाने के लिए पेंटर शाहिद को उन्हें महंगे गिफ्ट देने थे, इंप्रेशन जमाना चाहता था
कनाडा वाली दबाव ज्यादा था। पैसे थे नहीं तो पेंटर को एक आइडिया आया. पेंटर शाहिद को जानकारी हुई कि दिवाली में लंबी छुट्टियां हैं.
पेंटर शाहिद दिवाली की रात पंजाब नेशनल बैंक पहुंच गया. उसने बैंक के सारे CCTV के तार काट दिए. फिर लॉकर को तोड़ने में जुट गया.
आरोपी शाहिद रात भर मेहनत की, लेकिन कुछ हुआ नहीं. आखिर में हार मानकर घर लौट गया. लेकिन मौके पर एक कैमरा में वो रिकॉर्ड हो गया।
सुबह पुलिस आई, जांच में कई टीम लगी, पेंटर पकड़ा गया. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सब कबूल लिया।