बरेली :: मानव सेवा क्लब की एक शोक सभा सोमवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय पर हुई जिसमें पूर्व मेयर सुभाष पटेल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए उन्हें एक अच्छा और नेक इंसान बताया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि उन्हें राजनीति के साथ-साथ साहित्य में बहुत रूचि थी अक्सर वह फोन पर सिर्फ संदेश देखकर ही कार्यक्रम में आ जाते थे।दिवंगत आत्मा के प्रति दो मिनट का मौन धारण किया गया। सभा में निर्भय सक्सेना, डॉ.सुरेश रस्तोगी, इन्द्र देव त्रिवेदी,मुकेश, प्रकाश सक्सेना सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।